शाम
काश वक़्त रुक पाता, और, ये दिन ढलने का दर्द,
मेरी तमन्नाओं की तरह ये, लूटते बहुत है।
शाम ने सुना ये और कहा, आराम कर ऐ दोस्त,
सुबह फिर उड़ान भरने को, परिंदे बहुत है।
-- कृष्णा पाण्डेय
मेरी तमन्नाओं की तरह ये, लूटते बहुत है।
शाम ने सुना ये और कहा, आराम कर ऐ दोस्त,
सुबह फिर उड़ान भरने को, परिंदे बहुत है।
-- कृष्णा पाण्डेय
Comments
Post a Comment